logo

रेलवे अंडरपास का कार्य त्वरित गति से जारी, एकता कालोनी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मिलेगी राहत

बूंदी, जिले के केशवराय पाटन कस्बे में रेलवे फाटक नंबर 116बी पर ओवरब्रिज निर्माण के चलते रेलवे विभाग ने उक्त फाटक पर आवागमन बंद कर दिया था जिसके चलते एकता कालोनी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सहकारी चीनी मिल चौराहे पर आने जाने में परेशान होना पड़ रहा था,इस पर एकता कालोनी वासियों ने भाजपा नेता पवन चौहान के साथ मिलकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को समस्या से अवगत कराया, जिस पर बिरला ने रेलवे विभाग को अंडरपास बनाने के निर्देश दिए थे, बिरला की पहल पर अंडरपास का कार्य शुरू कर दिया है, उक्त समस्या को लेकर पार्षद रतन कंवर,अशोक बाई मेघवाल ने भी अंडरपास की मांग उठाई थी, निर्माण कार्य शुरू होने पर भाजपा नेता पवन चौहान, नन्दप्रकाश खारवाल, जगदीश चित्तोड़ा, एकता कालोनी के प्रमोद सिंह,भीम सिंह, लेखराज,आदि ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला व तत्कालीन विधायक चंद्रकांता मेघवाल का आभार प्रकट किया है,

63
4326 views